![]() | ||||||
Viju Khote is trending today on Google. | ||||||
Viju Khote 10,000+ searches एक्टर विजू खोटे का निधन, शोले में 'कालिया' के किरदार से हुए थे मशहूर आज तक बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता विजू खोटे का आज यानी 30 सितंबर को 78 साल की उम्र में निधन हो गया है. फिल्मी दुनिया का ये रोशन चिराग हमेशा के लिए बुझ गया है. विजू खोटे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. आज सुबह उन्होंने अपने मुंबई के घर में आखिरी सांसें लीं. विजू खोटे के निधन की खबर से बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर है. फिल्मी जगत के लोगों के साथ उनके तमाम फैन्स काफी दुखी हैं. बता दें कि विजू खोटे ने फिल्म शोले में कालिया का आइकॉनिक कैरेक्टर प्ले किया था. विजू खोटे के कालिया के किरदार ने लोगों के दिलों पर इतनी गहरी छाप छोड़ी कि आज भी उन्हें कालिया के कैरेक्टर ... | ||||||
See more Daily Search Trends |

No comments:
Post a Comment